Seerat Fakhrul Arefin
Seerat Fakhrul Arefin – Complete
17 Jun 2017, Sat
rahmatul lil alameen
Rahmatul lil Alameen
23 Feb 2018, Fri

Read Carefully

  • क्‍वीज़ को सिर्फ एक बार अटैम्‍प्ट किया जा सकता है. क्‍वीज़-1 को ट्रायल के लिये 3 बार अटैम्‍प्‍ट कर सकते हैं.
  • अपना नाम, शहर, ईमेल व मोबाइल नंबर सहीं से भरें, क्‍योंकि यही डेटा सर्ट‍िफिकेट व लीडरबोर्ड में यूज़ होगा.
  • एक क्‍वीज़ चालू होने के बाद बैक या रिफ्रेश करने से आपकी आईडी ब्‍लाक हो सकती है.
  • रमज़ान के 30 रोज़ों में 30 क्‍वीज़ पूछे जाएंगे. नया क्‍वीज़ शाम 6 बजे एक्‍ट‍िवेट होगा.
  • एक क्‍वीज़ को मैक्सिमम 3 मिनट (180 सेकंड) में साल्‍व करना होगा.
  • हर क्‍वीज़ में 10 सवाल होंगे और सहीं जवाब को % से काउंट करेंगे.
  • जवाब के 4 ऑप्‍शंस होंगे जिसमें से किसी एक को सलेक्‍ट करना होगा. अगर जवाब एक से ज्‍़यादा हो, तो "दोनों सहीं" या "तीनों सहीं" को सहीं माना जाएगा. अगर 4 में तीन जवाब गलत हो तो "इनमें से कोई नहीं" को सहीं माना जाएगा.
आप कमेंट कर सकते हैं (सबसे नीचे) या ईमेल भी - www.sufiyana@gmail.com