मेहनत का अमृत
गुरू नानक को चलते चलते शाम हो गई। पास के ही गांव में एक ग़रीब किसान के यहां ठहर गए। उस गांव के सेठ को खबर लगी तो वो भी पहुंचा। देखा कि गुरू जी किसान के साथ खाना खा रहे हैं और वो भी सूखी रोटी और दाल। ये सब देखकर सेठ ने कहा. आप ऐसा खाना क्यों खा रहे हैं? इस गांव में जो भी संत महात्मा आते हैं, वो मेरे यहां ही ठहरते हैं। ईश्वर की कृपा से, मेरे घर किसी तरह की कमी नहीं है। आपको हर तरह के पकवान मिलेंगे और अच्छी तरह आराम मिलेगा। आपकी सेवा में किसी भी तरह की कमी नहीं की जाएगी। आपसे निवेदन है कि आप हमारे घर आएं और हमें सेवा का मौका दें।
गुरू नानक मुस्कराए और बोले. दावत के लिए शुक्रिया। लेकिन मैं मेहनत की कमाई से बना खाना, ज़्यादा पसंद करता हूं, ये मेरे लिए अमृत समान है। और ग़रीबों की हाय से पके खाने में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं, ये मेरे लिए ज़हर समान है।